रुद्रपुर: आपराधिक विश्वासघात का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2022 से आपराधिक विश्वासघात कर फरार चल रहे ईनामी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसटीएफ सीओ सुमित कुमार पांडेय और प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि आवास विकास चौकी इलाके के श्याम टाकीज मार्ग निवासी दीपांकर शाह दूध का कार्य करता था। इस कार्य में उसे घाटा हो गया और काफी कर्ज ले लिया। कर्ज ज्यादा होने पर उसने यह बात थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले अपने एक परिचित दोस्त को बतायी।
आरोपी ने जब अपनी आप बीती बताई तो दोस्त ने अपना छोटा हाथी इस शर्त पर दे दिया कि कर्ज के साथ-साथ वह अपने परिवार की जीविका को चलाये, लेकिन छोटा हाथी को न बेचे। आरोप था कि दीपांकर ने दोस्त के साथ विश्वासघात करते हुए छोटा हाथी बेच दिया और वर्ष 2022 में घर छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद वर्ष 2023 को आरोपी पर 25000 का इनामी घोषित हो गया। बाद में आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गई। एसटीएफ की टीम ने सुरागरसी व पतारसी के आधार पर सूचना एकत्रित कर थाना ट्रांजिट कैंप के 406 के आरोपी दीपांकर को छत्तीसगढ़ के थाना गांधीनगर सरगुजा से गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपी नाम बदलकर अपने परिवार के साथ रह रहा था।