शाहजहांपुर: डीआरएम ने किया यात्री सुविधाओं और रोजा में रिमॉडलिंग कार्यों का निरीक्षण
रोजा में रिमॉडलिंग कार्य और नये पॉवर केबिन निर्माण को जल्द पूरा कराने का निर्देश कहा- कार्य पूर्ण होते ही कानपुर होकर जाने वाली ट्रेनें इधर से गुजरेंगी, दिल्ली से गोरखपुर की घट जाएगी दूरी
शाहजहांपुर, अमृत विचार: मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ियों, फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने की निर्देश दिए। उन्होंने स्वचालित सीढ़ियों व ओवरब्रिज के कार्य में तेजी लाने को कहा।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। उधर, रोजा और लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग कार्यों के निरीक्षण के साथ ही निर्माणाधीन साइडिंग को भी देखा। इस कार्य के पूर्ण होने और नया पॉवर केबिन बनने के बाद दिल्ली-कानपुर होकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें शाहजहांपुर-रोजा होते हुए जाएंगी, जिससे काफी दूरी कम होने से यात्रियों को सहूलियत होगी।
डीआरएम राजकुमार सिंह मुरादाबाद से दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन के साथ मंडल के अधिकारियों के साथ स्टेशन पर प्लेटफार्म दो पर पहुंचे। उन्होंने कोच से उतरकर प्लेटफार्म दो और तीन को ऊंचा किए जा रहे कार्य को देखा। निर्माणाधीन कार्य को देखा और निर्देश दिए कि भराव करके शीघ्र पूरा किया जाए। फुट ओवरब्रिज पर खड़े होकर मालगोदाम रोड पर हो रहे निर्माणाधीन कार्य को देखा।
उन्होंने अधिकारियों से नक्शा मंगवाकर देखा कि कौन सी चीज कहां पर बनेगी। डीआरएम मालगोदाम रोड पर द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ गए। उन्होंने निर्माणाधीन स्लेप वाला पुल, फुट ओवरब्रिज और स्वचालित सीढ़ियों, पूछताछ कार्यालय, प्रतीक्षालय आदि को देखा। निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाएं। यह कार्य तय सीमा डेढ़ साल में पूरा हो जाए।
उन्होंने प्लेटफार्म एक पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, रिजर्वेशन टिकट घर, जनरल टिकट घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर में लगे रीवन को देखा। डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए निर्देश दिए। कहा कि पार्सल घर के गोदाम को तुड़वाकर सीधे जोड़ दिया जाए। पार्सल घर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। डीआरएम शाम को अन्य जगह का निरीक्षण करने के बाद मुरादाबाद के लिए वापस हो गए।
एडीआरएम परिचालन राकेश सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता तृतीय अनुपम चाहर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ऋचा शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
जीआरपी थाने के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश: प्लेटफार्म एक पर बन रहे जीआरपी और आरपीएफ थाने को भी देखा और कहा कि शीघ्र कार्य पूरा कराया जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक निर्माण के साथ सुविधाओं का भी ध्यान रखें।
सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश: उन्होंने प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था देखने के बाद यात्रियों से फीडबैक किया। यात्रियों से पूछा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था देखी और कहा कि प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में प्रकाश व्यवस्था चौकस होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारी विश्राम कक्ष में अधिकारियों से बात की और यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाए।
निर्माण के कारण बंद पड़े स्टाल को देखकर हुए नाराज: डीआरएम राजकुमार सिंह ने प्लेटफार्म दो और तीन पर बंद पड़े स्टालों को देखकर अधिकारियों से जानकारी की। बताया गया कि 20 दिन से बंद हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। बता दें कि प्लेटफार्म दोनों तरफ साइड में पत्थर डालकर ऊंचा किया जा रहा है।
स्टॉल पर लगे बिजली मीटरों को चेक किया। संबंधित अधिकारी से कहा जिस दिन स्टाल बंद किए गए, उसी दिन मीटर का कनेक्शन काट देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म के फर्श को बराबर करके मशीन से स्टॉल को ऊंचा किया जाए। जो अपना काम चालू रखे। अप लाइन की ट्रेनों को प्लेटफार्म चार पर लिया जाए और रन थ्रू ट्रेनें तीन नंबर लाइन से निकाली जाएं।
द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने सड़क चौड़ी की जाए: डीआरएम राजकुमार सिंह ने अधिकारियों से मालगोदाम पर सड़क के किनारे बनी दीवार के बारे में जानकारी की। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की दीवार है और रेलवे अस्पताल तक दीवार गई है।
द्वितीय प्रवेश द्वार चालू हो जाएगा तो जाम की समस्या बनेगी। द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने सड़क चौड़ी की जाए और मालगोदाम रोड पर ठेले आदि नहीं लगना चाहिए। शाम को ठेले लगने पर जाम की स्थिति हो जाती है।
रोजा स्टेशन का भी किया निरीक्षण: डीआरएम ने रोजा स्टेशन पर पावर केबिन, गार्ड लावी का निरीक्षण किया। उन्होंने गार्ड से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और कहा कि कोई परेशानी नहीं है। यार्ड में रिमॉडलिंग का निरीक्षण कर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखा।
उन्होंने सीतापुर ब्रांच लाइन पर जंगबहादुरगंज स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान अजबापुर चीनी मिल की चीनी लोडिंग के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने प्लेटफार्म पर आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। एक सप्ताह बाद पहली रेक चीनी की लोडिंग होगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की बनेगी क्रिटिकल यूनिट