बरेली: जरूरत पर कैसे मिलेगी ऑक्सीजन जब प्लांट ही नहीं हो पाते संचालित
शासन के आदेश पर जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई मॉक ड्रिल, तीन सौ बेड अस्पताल में लगे प्लांट का कंप्रेशर का तार काट गए चूहे, सीएमओ नाराज
बरेली, अमृत विचार : कोविड की दूसरी लहर में जिले में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की कमी से जान चली गई थी। भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए शासन की ओर से जिले में चार स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए गए हैं लेकिन जरूरत न होने पर इनकी देखरेख भी नहीं की जा रही है। शुक्रवार को जब शासन के आदेश पर चारों केंद्रों पर मॉकड्रिल की गई तो तीन सौ बेड अस्पताल में प्लांट चल नहीं सका।
यहां निरीक्षण को पहुंचीं एडी हेल्थ डॉ. पुष्पा पंत और सीएमओ डा. विश्राम सिंह को बताया गया कि प्लांट के कंप्रेशर का तार ही चार दिन पहले चूहों ने काट दिया था। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर कर तुरंत कमियां दूर करने के निर्देश दिए। तीन सौ बेड अस्पताल के साथ ही जिला महिला अस्पताल का भी यही हाल रहा।
यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल से पहले जांच की गई तो इसमें लगा एक कंप्रेशर भी खराब मिला जिसके तकनीशियन बुलाकर सही कराया गया। यहां दोपहर दो बजे सीएमएस डॉ. त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इसके साथ जिले की बहेड़ी और मीरगंज सीएचसी पर मॉक ड्रिल हुई, यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।
ये भी पढ़ें - बरेली: घर को आकर्षक बनाने की चाह को बिल्ड एक्सपो ने दिखाई राह