बरेली: घर को आकर्षक बनाने की चाह को बिल्ड एक्सपो ने दिखाई राह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली क्लब मैदान में बीडीए वीसी ने 16 वें बिल्ड एक्सपो की शुरुआत की, कोरोना के चलते पांच साल बाद बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने किया आयोजन

बरेली, अमृत विचार : सपनों का घर, किचिन, कार्यालय समेत अन्य बड़े भवनों को आकर्षित डिजाइन से तैयार करने के लिए बिल्ड एक्सपो लोगों के लिए तमाम विकल्प लेकर आया है। बरेली क्लब के मैदान में कोरोना के चलते पांच साल के बाद 16 वां बिल्ड एक्सपो शुक्रवार से शुरू हो गया, जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सभी को अपने घर को किफायती दामों पर आकर्षक बनाने की चाह होती है। उनकी इस चाह को पूरा करने के साथ और बेहतर करने के लिए बिल्ड एक्सपो सटीक स्थान है। उन्होंने मेला आयोजकों के सफल प्रयासों की सराहना की।

बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सलभ सक्सेना ने बताया कि देश-विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधित्व कर्ताओं और एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से बरेली और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को घर बनवाने के लिए एक ही स्थान पर सब सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही बिल्ड एक्सपो का आयोजन किया गया है।

उन्होंने सभी वरिष्ठ साथियों का सहयोग के लिए आभार जताया। विशिष्ट अतिथि बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार रहे। अतिथियों का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मंजू गोयल, योगेंद्र एम सक्सेना, अनिल कुमार सक्सेना, अजय अग्रवाल, अनुपम सक्सेना, विकास मेहरा, रुकमेश कुमार, नितिन सिंघल, सुमित अग्रवाल, रविंद्र सिंह, पवन भट्ट, सुशील श्रोय,

गीता शर्मा, रजनीश कमल, रोहित सिंघल, जितेंद्र शर्मा, गौरव अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, निर्मल बिन्ती, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, अपूर्व अग्रवाल, सोनाली खंडेलवाल, नंद किशोर, वीरा पांडेय, वसीम अख्तर, अभिषेक अग्निहोत्री, शास्त्री बालियान, सुशांत मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता, अक्षय रस्तोगी, प्राशी मित्तल, श्रेयश अग्रवाल, आकांक्षा गर्ग, मोनिका वर्धमान, शोभित अग्रवाल, जसमीत सिंह, अतर सिंह, शुभांगी गौड़, अंकित शर्मा आदि आर्किटेक्ट मौजूद रहे।

इन बड़े शहरों की कंपनियों के प्रतिनिधि भी उत्पाद लेकर पहुंचे: बिल्ड एक्सपो में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद के साथ ही जर्मन, इजिप्टियन कंपनियों के प्रतिनिधि भी वर्तमान की आवश्यकता को देखते हुए आधुनिक उत्पाद लेकर पहुंचे। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी उत्पादों की जानकारी आने वाले लोगों से साझा की।

इसमें घर में दीमक से सुरक्षा, बिल्डिंग में लीकेज का उपचार, इंटीरियर से संबंधित विभिन्न प्रकार की कलात्मक वॉल और फ्लोर टाइल्स का प्रदर्शन किया। यहां विभिन्न साइज की टाइल भी मिल रही हैं। वहीं, माड्यूलर किचन, सीलन और चटकन का सही इलाज, आधुनिक तकनीक की एसपीसी फ्लोरिंग, पोर्टेबल सीवेज टैंक, बाथरूम की नई तकनीक से प्लंम्बिंग आदि तरीके भी बताए गए।

कला प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग: बिल्ड एक्सपो में अभिभावकों के साथ आए बच्चों के लिए विशेष कला प्रतियोगिता कराई गई। इसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रत्येक बच्चे को पेंसिल, रबड़, पेंट, ब्रश समेत अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया गया। लकी ड्रा के लिए 40 से अधिक लोगों ने अपने कूपन को ड्रा बॉक्स में डालकर अपने भाग्य को अजमाया।

ये भी पढ़ें - बरेली: नई तकनीक से तैयार होंगी गांव की बदहाल सड़कें

संबंधित समाचार