बहराइच: SSB और पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता, 10 लाख मूल्य के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे सीज कर दिया गया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये बताई जा रही है। तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में रुपईडीहा पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान नेपाल से आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे।
तलाशी के दौरान सुबह करीब सात बजकर चालीस मिनट पर अब्दुल रसीद उर्फ मोनू पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी सरस्वती नगर थाना रुपईडीहा को 20 ग्राम स्मैक के साथ चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।
तस्कर के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये है।
गिरफ्तारी टीम में पुलिस के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिह, अजय यादव और एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार, राकेश यादव, अरुण कुमार, रमन कुमार पासवान और आरक्षी मनीष पाण्डेय शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: SGPGI के प्रोफेसर राजन सक्सेना बोले, कहा- सेवाभाव की कमी चिकित्सा पेशे को बना रही 'धंधा'