बरेली: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को मिला पहला पुरस्कार
आयकर भवन में हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही समीक्षा बैठक, छावनी परिषद को दूसरा और मंडल रेल प्रबंधक को मिला तीसरा पुरस्कार
छमाही बैठक में मौजूद मुख्य आयकर आयुक्त संदीप कुमार व अन्य अधिकारी।
बरेली, अमृत विचार: राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय की ओर से गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बरेली की छमाही समीक्षा बैठक मंगलवार को आयकर भवन सभागार में हुई। इसमें बैंकों, बीमा कंपनियों समेत कई केंद्रीय कार्यालयों के प्रमुखों, राजभाषा अधिकारियों और प्रभारियों ने भाग लिया। सभी कार्यालयों की छमाही रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सदस्यों ने राजभाषा नीति पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें - बरेली: मौसम में बदलाव, निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे
मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त संदीप कुमार रहे। समीक्षा में राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने की श्रेणी में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को प्रथम, छावनी परिषद को द्वितीय और मंडल रेल प्रबंधक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निगम, उपक्रम एवं विद्यालय श्रेणी में केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, केंद्रीय विद्यालय इफको आंवला और आईओसी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
संचालन सहायक निदेशक एनएन पांडेय ने किया। सहायक निदेशक रहमत इस्लाम ने आभार जताया। प्रधान आयकर आयुक्त राधेश्याम, पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो दुकानें जलीं