बरेली: शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो दुकानें जलीं
शास्त्री मार्केट में सोमवार देर रात लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कई इलाकों की बिजली आपूर्ति भी हुई बाधित
बरेली, अमृत विचार : शास्त्री मार्केट में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में आकर दो दुकानें भी जल गई। आग से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसकी वजह से कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर युद्व स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासन, मतदान सूची के पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर
प्रेमनगर में शास्त्री मार्केट के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में सोमवार की रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग की चपेट में आने से पास की दो क्राकरी की दुकानें आ गईं, जिससे उनमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने फायर बिग्रेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी गुल हो गई। उसके बाद ट्रांसफार्मर को ठीक करके बिजली सप्लाई को शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: मौसम में बदलाव, निमोनिया की चपेट में आ रहे बच्चे