कच्चे तेल में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से बाजार में रहेगी तेजी 

कच्चे तेल में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से बाजार में रहेगी तेजी 

मुंबई। महंगाई में कमी आने से निकट भविष्य में ब्याज की ऊंची दरों में कटौती की उम्मीद में हुई ज़बरदस्त लिवाली कि बदौलत बीते सप्ताह करीब डेढ़ प्रतिशत की बढ़त में रहे घरेलू शेयर बाजार में अगले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से तेजी रह सकती है।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 890.05 अंक अर्थात् 1.4 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 65794.73 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 306.45 अंक यानी 1.6 प्रतिशत उछलकर 19731.80 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। इससे मिडकैप 814.45 अंक अर्थात् 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 33380.58 अंक और स्मॉलकैप 1219.87 अंक यानी 3.2 प्रतिशत मजबूत होकर 39598.63 अंक पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, विश्व बाजार के सकारात्मक रूख और महंगाई के कमी आने के आंकड़ों के बीच भारतीय व्यापक आर्थिक संकेतकों से उत्साहित घरेलू बाजार ने बीते सप्ताह का अंत मजबूत रुख के साथ किया। अमेरिका, ब्रिटेन और घरेलू स्तर पर उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने ब्याज की ऊँची दरों के दौर के समाप्त होने की उम्मीद जगाई है।

इस भावना ने बाजार में विशेषकर छोटे और मिडकैप शेयरों में तेजी आई है। साथ ही आईटी और फार्मा जैसे निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों के प्रति भरोसा बढ़ने से खर्च बढ़ने की उम्मीद है वहीं त्योहारी सीजन के दौरान ऑटो और रियल एस्टेट क्षेत्रों को फायदा हुआ।

हालांकि सप्ताह के अंत में, असुरक्षित ऋणों के लिए जोखिम भार बढ़ाने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले से बैंकिंग समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा है। इसके बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी से अगले सप्ताह बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है। 

ये भी पढे़ं- सीएम के. चंद्रशेखर राव ने लगाया आरोप, कहा- बीआरएस को हराने के लिए भाजपा, कांग्रेस ने की सांठगांठ