बरेली: सीएम योगी ने जिले के उद्यमियों से की सीधी बात

बरेली: सीएम योगी ने जिले के उद्यमियों से की सीधी बात

बरेली, अमृत विचार। निवेश और औद्योगिकीकरण बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नीति-नियमों में बदलाव कर रही है। इसी के चलते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति (प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु) की वर्चुअल बैठक में बड़ी संख्या में उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। बरेली से इंडियन इंडस्ट्रीज …

बरेली, अमृत विचार। निवेश और औद्योगिकीकरण बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नीति-नियमों में बदलाव कर रही है। इसी के चलते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति (प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु) की वर्चुअल बैठक में बड़ी संख्या में उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। बरेली से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर से सचिव दीपांशु अग्रवाल, पूर्व चैप्टर चैयरमैन एसके सिंह शामिल हुए।

बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए सोलर एनर्जी, आधारिक संरचना पर सुझाव दिये। यह भी कहा उद्यमियों के सामने उद्योग लगाने को जमीन जुटाना सबसे मुश्किल काम है, औद्योगिक क्षेत्र से बाहर जो कृषि भूमि मिल रही है वहां उद्योग लगाने से पहले भूउपयोग औद्योगिक कराने की अनिवार्यता की है। इसमें भी उद्यमियों के सामने कई तरह की अड़चने हैं। परिवर्तन शुल्क की दर 35 फीसदी से घटकार 20 फीसदी करने की बात कही।

सचिव दीपांशु अग्रवाल ने बताया बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेशकों और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को वास्तविकता में परिवर्तत करने के लिए उत्तर प्रदेश निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश में कोई भी उद्यमी अपना उद्योग आसानी से लगा सकेगा। इसके लिए उद्यमी को केवल जिला स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति के समक्ष उद्योग स्थापित करने को आवेदन देना होगा। समिति परीक्षण करने के उपरांत तीन दिन में लाइसेंस जारी करेगी। इसके बाद भी यदि उद्योग का लाइसेंस नहीं मिला तो उपायुक्त उद्योग इसके जिम्मेदार होंगे। बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण हो।