बरेली: बड़ा बाईपास पर 75 बीघा में बन रहीं अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने किया ध्वस्त

बरेली: बड़ा बाईपास पर 75 बीघा में बन रहीं अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने किया ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बड़ा बाईपास पर अहलादपुर पुलिस चौकी के पास 75 बीघा क्षेत्र में बनाई जा रही दो अवैध काॅलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बिल्डर बिना नक्शा पास कराकर कॉलोनी तैयार कर बेच देते हैं लेकिन बाद में खरीदारों को दिक्कत होती है।

बड़ा बाईपास पर प्रेम यादव, केपी कनौजिया और अन्य लोग 45 बीघा क्षेत्रफल में अंबर ग्रीन सिटी और हाईवे एन्क्लेव में भूखंडों का चिह्नांन, नाली, बिजली पोल और सड़क निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा सियाराम साहू आदि कुंज वाटिका फेस 1, 2, और 3 में विभाजन करते हुए 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बना रहे थे। सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, एसके सिंह की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज समेत कई कर्मी मिले नदारद, एक दिन का वेतन काटने के आदेश