अमरोहा: ई-रिक्शा चालक पर उड़ेला खौलता तेल, हाथ झुलसे...आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा, अमृत विचार। जिले के नौगांवा सादात क्षेत्र में कहासनुी पर पकौड़ी विक्रेता ने कढ़ाई में खौलता तेल ई-रिक्शा चालक पर उड़ेल दिया। इससे चेहरा बचाने के प्रयाम में उसके दोनों हाथ झुलस गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पकौड़ी विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव सिकरिया निवासी इस्लामुद्दीन का बेटा मोबीन ई-रिक्शा चालक है। गुरुवार को वह बीलना चौराहा पर खड़े होकर सवारियों का इंतजार कर रहा था। इस चौराहा पर क्षेत्र के गांव जब्दा निवासी भूपेंद्र चौहान पकौड़ी बेचता है। आरोप है कि ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर भूपेंद्र चौहान और मोबीन के बीच कहासुनी हो गई। बाद गाली-गलौज भी हुई।
मोबीन के विरोध करने पर गुस्साकर भूपेंद्र ने कढ़ाई से खौलता तेल लेकर उस पर उड़ेल दिया। इससे मोबीन के दोनों हाथ झुलस गए। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर चौराहा से भगा दिया। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी भूपेंद्र चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : बुखार से इंटर की छात्रा की मौत, डेंगू संक्रमित मरीज मिला