Kanpur News: हत्यारोपी ने हैवानियत की हदें की पार... महिला का नाजुक अंग कुचला, पोस्टमार्टम में हुए चौंकाने वाले खुलासे

कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल की केयरटेकर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला।

Kanpur News: हत्यारोपी ने हैवानियत की हदें की पार... महिला का नाजुक अंग कुचला, पोस्टमार्टम में हुए चौंकाने वाले खुलासे

कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल की केयरटेकर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया। हत्यारोपी ने हैवानियत की हदें पार कीं। हत्यारोपी ने महिला का नाजुक अंग भी कुचला।

कानपुर, अमृत विचार। गर्ल्स हॉस्टल की केयरटेकर की नृशंस हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। वारदात वाले दिन उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की गईं थीं। उसके नाजुक अंग (प्राइवेट पार्ट) में हार्ड ब्लंट ऑबजेक्ट (गंभीर चोट) थी। जिससे अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस मामले का गुरुवार को खुलासा किया। घटना में फिलहाल मुख्य आरोपी अर्जुन उर्फ कुलदीप यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसके तीन साथियों से पूछताछ की जा रही है। 

मूलरूप से हरदोई की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ढाई साल से हॉस्टल में केयरटेकर थी। वह टिफिन का भी काम करती थी। बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट मंगाई। बुधवार रात ऑटोप्सी रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। उसमें महिला के प्राइवेट पार्ट में हार्ड ब्लंट ऑबजेक्ट यानि किसी भारी वस्तु से गहरी चोट का पता चला।

रावतपुर के राणाप्रताप नगर निवासी कुलदीप यादव उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मूलरूप से बिल्हौर के बहरामपुर का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अर्जुन के भाई रिंकू समेत उसके साथी चिंटू और रोहित को हिरासत में ले रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि कुछ और नई बातें सामने आ सकती हैं। 

सिर दीवार से भिड़ाया

प्राइवेट पार्ट में हार्ड ब्लंट ऑबजेक्ट के बारे में जब पुलिस ने डॉक्टरों से बात की तो उन्होंने आशंका जताई कि यह हाथ से प्रहार भी हो सकता है। इसके अलावा महिला के सिर के पीछे 10 बाई 6 इंच का घाव मिला। जिस पर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि सम्भवता मृतका का मुंह पकड़कर उसे दीवार से लड़ाया गया होगा।

गैंगरेप के बिंदु पर भी जांच शुरू

एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि घटना से पहले चिंटू और अर्जुन महिला के कमरे में मौजूद थे। बाद में जब परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया तो मौके पर सिर्फ अर्जुन ही मिला। जिस तरह से महिला के चोटें हैं, उससे गैंगरेप के बिन्दु पर भी जांच की जा रही है।

चारों के हाथों के लिए गए सैंपल

पुलिस ने अर्जुन, रिंकू, चिंटू और रोहित के हाथों से सैंपल लिया है। इसे फोरेंसिक लैब में भेजा गया। पुलिस के अनुसार अगर उनके हाथों वाले सैम्पल में खून होने की पुष्टि होती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह भी मौके पर मौजूद थे।

मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसके तीन साथी हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। अगर किसी और की इसमें भूमिका निकलती है तो उसमें गैंगरेप की धारा बढ़ाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- आरती सिंह एडीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide: शिवम ने कबूला, प्रियरंजन ने किया था गोलमाल, अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें