बरेली: नगर निगम मशीन से भर रहा सड़कों के गड्ढे, दावा-नहीं खुलेगा पैचवर्क

बरेली: नगर निगम मशीन से भर रहा सड़कों के गड्ढे, दावा-नहीं खुलेगा पैचवर्क

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम नई तकनीक से सड़कों के गड्ढे भर रहा है। इसमें मशीन का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि पैचवर्क खुल न सके। मशीन से होने वाले कार्य में पैचवर्क के किनारे सील कर दिए जाते हैं। इससे जोड़ खुल नहीं पाता है। अब दिवाली की छुट्टी के बाद फिर मशीन के जरिए पैचवर्क का काम शुरू किया जाएगा।

इस मशीन के माध्यम से वार्ड आठ और 67 में गड्ढे भरने का काम किया जा चुका है। अन्य स्थानों पर काम होना बाकी है। अभी तक सड़क पर होने वाले पैचवर्क में साइट पर कोलतार गर्म करने के लिए लकड़ी जलाई जाती थी। उसे पिघलाया जाता था, उसके बाद उसमें गिट्टी मिलाई जाती थी। उसके बाद तैयार मिश्रण से गड्ढे भरे जाते थे। फिर उसपर रोलर चलाया जाता था। 

वहीं, मशीन से होने वाले कार्य में प्लांट से माल लेकर उसे बोरियों में भरकर ट्रक से लाया जाता है। साइट पर इस माल को केवल गर्म किया जाता है। यहां लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है। माल को गर्म करने वाली मशीन साथ चलती है और साइट पर ही पैचवर्क की जगह पर इमलशन डालकर काम किया जाता है। इससे पैचवर्क के किनारे सील हो जाते हैं। फिलहाल, निर्माण एजेंसी मशीन के जरिए यह काम कर रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पांच साल के बच्चे भी मिर्गी रोग की चपेट में आ रहे

 

ताजा समाचार

मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और.... रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने विषाक्त खाकर दी जान, सुसाइड नोट बारामद
IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के रिश्वत प्रकरण की जांच करेगी एसआईटी, यह मिला टास्क
RLD: वक्फ बिल का समर्थन करने पर रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया
बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन