बरेली में पहली बार 19 अक्टूबर को होगा विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन

बरेली में पहली बार 19 अक्टूबर को होगा विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन

बरेली, अमृत विचार। बरेली शहर में पहली बार विशाल श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। इस विशाल भजन संध्या में अपनी मधुर आवाज से लोगों को विश्चव विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले आनंदित करेगें। श्री खाटू श्याम भजन सध्या को लेकर आज श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। 

इस दौरान आयोजकों ने बताया बरेली में पहली बार विश्व विख्यात भजन सम्राट चंडीगढ़ वाले कन्हैया मित्तल के द्वारा खाटू श्याम बाबा के भजन से उनका गुणगान किया जाएगा। इस भजन संध्या का आयोजन 19 अक्टूबर को किया बिशप मण्डल इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। सांय 6 बजे से भजन संध्या शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी।

इस दौरान श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा बताया गया इस भजन संध्या के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ युवाओं में भगवान की आस्था व भारतीय संस्कृति को अपने संस्कारों में लाना है। इसके साथ ही बाबा श्री खाटू श्याम के नाम की घर-घर अलख जगाना। 

इस धार्मिक आयोजन के द्वारा जिला बरेली की नवीन प्रतिभाओं को विशाल मंच प्रदान करना तथा नवीन प्रतिभाओं को सम्मानित करना। प्रतिवर्ष निर्धन कन्याओं के विवाह का आयोजन कराना। श्याम प्रेमियों को प्रतिदिन बरेली से बस सेवा का शुभारंभ जो श्री खाटू श्याम मंदिर सीकर का दर्शन करायेगी।

गरीब व आश्रित लोगों को भोजन, कम्बल व वस्त्र आदि वितरण करना। स्वास्थ्य कैम्प लगाकर गरीब व आश्रित लोगों का निशुल्क इलाज किया जाना आदि सेवा कार्य। इस दौरान राकेश शर्मा, राहुल सिंह चन्देल, अमरीश कठेरिया एडवोकेट, धर्मवीर सिंह, सर्वेश कुमार सागर, मृगेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: कक्षा आठ की छात्रा ने खाया जहर, घर पर ही मौत