शास्त्रीय संगीत की संभागीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, इन बच्चों को मिला प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान

अयोध्या। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से शास्त्रीय संगीत की संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा पब्लिक स्कूल में किया गया। शुरुआत प्रधानाचार्य अजीत कुमार द्विवेदी ने किया। शास्त्रीय गायन बालक वर्ग में अक्षत सिंह, रुद्राक्ष सिंह व सिद्धि मिश्रा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग में अंशिका सिंह प्रथम अलंकता पांडे द्वितीय, अक्षत सक्सेना ने तृतीय स्थान व युवा वर्ग में अनन्या पांडे ने अपना स्थान बनाया। तबला बालक वर्ग में सार्थक चौबे, पखावज में माधव कुमार झा प्रथम व देव नंदन श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में संपूर्ण मुखर्जी ने बांसुरी बजाकर सभी का मन मोह लिया।
कत्थक नृत्य में यशिका वर्मा ने प्रथम अद्जा सिंह, मनीष कौर द्वितीय व अविका मध्यांश, कात्यायनी ने तृतीय स्थान बनाया। कत्थक युवा वर्ग में शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। डॉ. कल्पना एस. बर्मन के संयोजन में प्रतियोगिता हुई।
विद्यालय के प्रबंधक विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र व निदेशक शैलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अजीत मिश्रा, सुजीत वर्मन, पद्माकर चंद्र पांडे, संजय, अमर सागर, प्रवीण मिश्रा, वंदना शुक्ला, नीतू शुक्ला, नीलम पाठक, बबीता, निवेदिता पांडे, उषा मिश्रा, शुभांगी मिश्रा उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: एयर ग्रीन मैराथन में लोगों ने लगाई दौड़, पराली नहीं जलाने और प्रदूषण से मुक्ति का लिया संकल्प