IND VS NZ, 1st Semi Final World Cup 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का टारगेट

IND VS NZ, 1st Semi Final World Cup 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का टारगेट

मुंबई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल नंबर-1 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया।

श्रेयस अय्यर का शतक
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ छक्के और तीन चौके शामिल रहे।  

 

  • विराट कोहली शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पवेलियन लौटाया।

कोहली ने जड़ा शतक
विराट कोहली ने अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं।

विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वे वनडे क्रिकेट के इतिहास के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (13704 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शुभमन गिल रिटारयर्ड हर्ट हो गए हैं। गिल को क्रैम्प हो गया। गिल ने 79 रन बनाकर लौटे हैं। गिल ने 65 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन है. 23.2 ओवरों का खेल हो चुका है। 

शुभमन गिल की फिफ्टी
शुभमन गिल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल के वनडे करियर की यह 13वीं फिफ्टी रही।

  • कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा को टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में वॉर्मअप के लिए जाते विराट कोहली

वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड

  • कुल वनडे मैच: 2 
  • जीते: 2

वानखेड़े में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड

  • कुल वनडे मैच: 21
  • जीते: 12
  • हारे: 9

येभी पढ़ें : केंद्रीय अनुबंध नहीं लेंगे डेविड वॉर्नर, 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी तक सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें