भरतजी की तपोस्थली का जल्द होगा कायाकल्प: लल्लू सिंह

भरतजी की तपोस्थली का जल्द होगा कायाकल्प: लल्लू सिंह

अयोध्या। महात्मा भरतजी की तपोस्थली पर आयोजित हुए नौ दिवसीय भरतकुंड महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पहुंचे संस्था के मुख्य संरक्षक व सांसद लल्लू सिंह ने कई विभूतियों को नंदीग्राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया। 

उन्होंने कहा कि कहा कि वर्षों पहले से ही भरतकुंड महोत्सव लगातार प्रगति करता जा रहा है। यह महोत्सव संपूर्ण क्षेत्र का भव्य महोत्सव बन गया है और आगे इससे भी विशाल रूप लेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महात्मा भरत की यह तपोभूमि संस्कार स्थली के रूप में विकसित की जाएगी। ताकि यहां आने वाले लोग भरतजी के चरित्र से शिक्षा ले सकें, जिन्होंने भ्रात प्रेम में राज पाठ को त्याग दिया और प्रेम तथा त्याग का अप्रितम उदाहरण प्रस्तुत किया।

साहित्य के क्षेत्र में जुमान प्रसाद उपाध्याय, स्वास्थ्य के क्षेत्र से डॉ. मंजूषा पांडेय, खेल के क्षेत्र से अमन सिंह, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ. रामगोपाल गुप्ता, नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र से ममता पांडे, अनुसंधान के क्षेत्र से प्रो. शैलेंद्र कुमार, समाज सेवा के क्षेत्र से भगवान दीन को नंदीग्राम रत्न से सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडे तथा सचिव अंबरीश चंद्र पांडे द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.जानवी पांडे, सतीश चंद्र पांडे, गिरीश पांडे डीप्पुल, जितेंद्र दुबे मिंटू प्रधान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडे, केसी पांडेय, पंकज पाठक , योगेश मिश्रा, डॉ शेषधर पांडेय, महंत क्षीरेश्वर नाथ मिश्रा, दीपक दुबे समेत भारतकुंड महोत्सव न्यास के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रोने की आवाज सुनकर मौके पर देखा तो मिली नवजात बच्ची, जन्म के बाद बोरे में फेंककर चला गया था कोई