धनतेरस पर लखनऊ के बाजारों में खरीदारों की भीड़, कोलकाता की मूर्तियां बनीं आकर्षण का केंद्र   

धनतेरस पर लखनऊ के बाजारों में खरीदारों की भीड़, कोलकाता की मूर्तियां बनीं आकर्षण का केंद्र   

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली के मौके पर राजधानी लखनऊ के बाजार गुलजार हो गए हैं। खरीदारों की भीड़ से बाजारों में रौनक और चहल-पहल काफी ज्यादा बढ़ गई है। बाजारों में दीवाली को लेकर इस बार लक्ष्मी गणेश की सुंदर मूर्तियां, मिट्टी के खिलौने, डिजाइनर और रंग बिरंगे दीये, रंगोली, झालर, सजावट के सामान और पूजा पाठ की सामग्री की दुकानें लग गई है। वहीं खरीदारी के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। काफी संख्या में लोग अपने परिवारवालों के साथ पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं।

लखनऊ की भूतनाथ, आईटी मार्केट, अमीनाबाद, गणेशगंज, पत्रकारपुरम, यहियागंज, डालीगंज समेत कई मार्केटों में दीवाली की बाजारें सज गई है। वहीं पुलिस की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दीवाली पर्व पर खरीदारी के दौरान लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाजारों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

16 - 2023-11-10T150517.060

बता दें कि बाजार में इस बार सुंदर-सुंदर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां उपलब्ध है। इसके अलावा मिट्टी के खिलौने, चुनरी, माला, आसन, लटकन, झालर, रंगोली समेत कई सजावट का सामान उपलब्ध है। मूर्ति विक्रेता सचिन ने बताया कि दीवाली को लेकर इस बार सुन्दर-सुन्दर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां आई हैं। कोलकाता के कलाकार चटर्जी की मूर्ति इस बार विशेष आर्डर पर मंगवाई गई है। इसके अलावा छोटी से लेकर बड़ी मूर्ति, सादी मूर्ति, मिट्टी की मूर्ति, लाइट वाली मूर्ति भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इन मूर्तियों की कीमत 100 रुपये से लेकर 6000 रुपये है।

वहीं इस बार दीवाली को लेकर प्लेन दीये, रंग बिरंगे दीये, फैंसी दीये, डिज़ाइनर दीये, हैंगिंग दीये उपलब्ध है। दीया विक्रेता नंद किशोर राठौर ने बताया कि खरीदार ज्यादातर रंग बिरंगे और डिजाइनर दीये पसंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे से लेकर बड़े दीयों की कीमत एक रुपये से लेकर 150 रुपये है। सादा दीया एक रुपये का मिल रहा है। वहीं रंग बिरंगे दीयों की कीमत 10 रुपये से लेकर 40 रुपये और डिजायनर दीयों की कीमत 30 रुपये से लेकर 100 रुपये हैं। इसके अलावा इस बार हैंगिंग दीया आया है जिसकी कीमत 150 रुपये है।

17 - 2023-11-10T150641.774

विक्रेताओं ने बताया कि इस बार व्यापार अच्छा चल रहा है। अभी बाजारों में थोड़ा सन्नाटा है लेकिन अच्छी बिक्री होने की सम्भावना है। वहीं खरीदारों ने बताया कि दीवाली पर्व को लेकर वह सभी काफी उत्साहित है और बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे है। उन्होंने बताया कि इस बार कई नई चीजें बाजारों में देखने को मिल रही है। ऐसे में अपनी पसंद के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई को लेकर ग्राहकों ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुताबिक थोड़ी ही महंगाई बढ़ी है। अब हर चीज में महंगाई है तो यहां भी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें -प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का मिला निमंत्रण तो बोले सीएम योगी- आज जीवन धन्य हो गया...