रुद्रपुर: क्यूएस रैंकिंग में जीबी पंत विश्वविद्यालय को मिला 73वां स्थान

रुद्रपुर: क्यूएस रैंकिंग में जीबी पंत विश्वविद्यालय को मिला 73वां स्थान

रुद्रपुर/पंतनगर,अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय को हाल ही में घोषित क्यूएस टॉप दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 73वीं रैंक में स्थान मिला है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.मनमोहन सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही सहयोग के लिए आभार जताया और विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने का आह्वान किया।  

शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चौहान ने बताया कि इस रैंकिंग में सम्मिलित भारत के अन्य विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों ने इस वर्ष एशिया महाद्वीप में कुल 856 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया है। जिनमें से 148 विश्वविद्यालय देश के हैं। उन्होंने बताया की यह पहला कृषि विश्वविद्यालय है। इसके बाद दो और कृषि विश्वविद्यालय तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बैंगलोर हैं। जिन्होंने अपना स्थान क्यूएस रैंकिंग में बनाया है।

विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डॉ.जेपी जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में विश्वविद्यालय का क्यूएस रैंकिंग में 361वां स्थान था, जबकि 2022-23 में विश्वविद्यालय क्यूएस रैंकिंग में 73वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चौहान की एक वर्ष के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है। पिछले एक वर्ष में विश्वविद्यालय में काफी सुधार हुआ है।