सीतारमण ने कहा- भाजपा के शासन में मध्य प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य से ‘बेमिसाल’ राज्य बना

सीतारमण ने कहा- भाजपा के शासन में मध्य प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य से ‘बेमिसाल’ राज्य बना

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा नीत सरकार के सुशासन से मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में बन गया है।

मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में समग्र विकास 5जी यानी वृद्धि, सुशासन, लोगों की सद्भावना, मोदी जी की गारंटी और गरीब कल्याण (गरीबों का कल्याण) से मुमकिन हुआ है। सीतारमण ने कहा कि 5जी के दम पर  मध्य प्रदेश अब एक बीमारू राज्य नहीं रह गया है और एक बेमिसाल राज्य बन गया है।  

उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सभी वर्गों का समर्थन मिलने का विश्वास जताया। सीतारमण ने कहा, राज्य ने सामाजिक न्याय, उद्योग और कृषि जैसे क्षेत्रों में सर्वांगीण प्रगति देखी है।  आंकड़े जारी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा,  मध्य प्रदेश में लोगों की वार्षिक प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 1.40 लाख रुपये हो गई है। ऋण-जीडीपी अनुपात 2023 में घटकर 21.7 प्रतिशत हो गया।

ये भी पढे़ं- कांग्रेस नेता सुरजेवाला को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जानें पूरा मामला

 

ताजा समाचार