दिवाली के मौके पर खरीदें realme का ये शानदार फोन, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

दिवाली के मौके पर खरीदें realme का ये शानदार फोन, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल 108MP कैमरा वाले फोन पर सस्ती डील ऑफर की जा रही है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं।

दरअसल, रियलमी के realme 11 5G को कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। दिवाली सेल के दौरान फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर realme 11 5G के 8GB रैम वेरिएंट को 20,999 की जगह 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

realme 11 5G पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर
Flipkart Axis Bank Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा मिलता है। वहीं पुराना फोन देकर नए डिवाइस की खरीदारी करते हैं 10,700 रुपये की बचत की जा सकती है। दिवाली के मौके पर SBI Card से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इन्स्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। बता दें, फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल से चल रही है। वहीं, सेल में खरीदारी करने का आज आखिरी मौका होगा, क्योंकि यह सेल 11 नवंबर तक ही है।

realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- बता दें realme 11 5G स्मार्टफोन को Dimensity 6100+ Processor के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- रियलमी का यह फोन 6.72 इंच की HD+ Display के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- बता दें realme 11 5G स्मार्टफोन को 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो realme 11 5G स्मार्टफोन को कंपनी 108MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश करती है।
बैटरी- realme 11 5G स्मार्टफोन 5000 mAh Battery के साथ आता है।

ये भी पढे़ं- Reliance Jio ने JioPhone Prima किया लॉन्च, 2599 वाले फोन में चलेगा WhatsApp, UPI और बहुत कुछ...