Google का ये फीचर कराएगा Time Travel, जानिए क्या है इसकी खासियत 

Google का ये फीचर कराएगा Time Travel, जानिए क्या है इसकी खासियत 

अमृत विचार। गूगल का इस्तेमाल आज हर कोई करता है इसके बिना रहना आज के समय में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। और गूगल मैप्स का इस्तेमाल तो आज हर कोई करता ही है। ये आपके शहर और अनजानी जगहों को ढूढ़ने में आपकी मदद करता है। लेकिन क्या आपको पता है की गूगल आपको आपकी 30 साल पुरानी जगहों पर ले जायेगा। जब आपका शहर काफी पुराना सा था न कोई पक्की सड़के न कोई रास्ता। 

आज समय ऐसा है कि हर तरफ चौड़ी सड़क, बड़ी रोड और लेन बन गयी है। लेकिन अगर आपको अपना 30 साल पुराना शहर देखना है तो Google Maps इसमें आपकी मदद कर सकता है। 

गूगल ने अपने मैप्स के Street View में एक ऐसा फीचर जोड़ा है। जिससे आप अपने आस पास की किसी भी जगह की पुरानी तस्वीर देख सकेंगे। इसकी मदद से आप अपने शहर के पिछले कुछ पुराने दिनों में कैसा था कितना बदला इसे देख पाएंगे। 

अगर आपकी इच्छा है अपने शहर के किसी खास जगह की पुरानी तस्वीर देखने की। तो आज हम आपको बतायेगे वो तरीका जिससे आप ऐसा कर पाएंगे। 

सबसे पहले आप अपने फोन में Google  Maps एप या वेबसाइट ओपन कर ले। 

सर्च बार में जिस भी जह को देखना हो उसके उसके लिए आपको स्ट्रीट व्यू मोड में बदल ले। और स्क्रीन के ऊपर से बाई ओर घडी का आइकन दिखेगा उस पर  क्लिक करें।  

जब आप इस पर क्लिक करेंगे को तो आपको तस्वीरें दिखगी ये अलग अलग साल की होगी। 

आप स्लाइडर को पीछे की ओर लाये और उस साल को चुनें जिसे आप देखना चाहते है। अब आप इसे देख सकते है आप 5, 10, 20 या 30 साल पहले की जगह कैसी दिखती होगी। 

यह फीचर उन लोगों के लिए है जो अपने बचपन के दिनों को याद करना चाहते है। इस टूल से आप ये जान सकते है कि कैसे आप आज इंफ्रास्ट्रचर, ट्रैफिक, बिल्डिंग समय के साथ बदल चुके हैं। आज ये उन इतिहासकारों, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू साबित हो सकता है। 

Google Maps के इस फीचर्स से आप अपने शहर के बीते हुए दिनों को याद ही नहीं देख भी पाएंगे। और ये अब चुटकियो का खेल हैं। गुलगे का ये फीचर हमें दिखता है कि हमारी दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है। 

ये भी पढ़े : iPhone यूजर्स को WhatsApp की तरफ से तोहफा, अब इस फीचर का कर सकेंगे इस्तेमाल

 

 

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: आंखों पर काली पट्टी और हाथ-पैर बांधकर सड़क पर लेटा युवक...वजह कर देगी हैरान !
Sultanpur double murder : पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
Kannauj: बाबा के भेष में आए बदमाशों ने लूटे 85 हजार, मंदिर में दर्शन के दौरान घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला
बदायूं: वीडियो बनाने से मना किया तो प्रधान पति ने प्रधानाध्यापक को पीट दिया...पिता-पुत्र पर रिपोर्ट
Kanpur: विद्यार्थी शाखा में पहुंचे भागवत, बच्चों को बुलाकर की बातचीत 'भारत माता की जय' नारे से गूंजा पार्क
लखीमपुर खीरी: राजापुर मंडी में गेट पास पर रोक लगने से भड़के किसानों का हंगामा