लखीमपुर खीरी: नेपाल में भारतीय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक किशोर की मौत, 26 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: नेपाल में लगने वाले बेहड़ा बाबा मेले से वापस आ रहे लखीमपुर खीरी के थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली नेपाल के हसुलिया में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाका प्रहरी कार्यालय हसुलिया ने अस्पताल में भर्ती कराया है। चालक समेत ट्रैक्टर-ट्राली में 43 लोग सवार थे।

WhatsApp Image 2025-03-29 at 19.58.42

नेपाल के जिला कैलाली के मनिकापुर में बेहड़ा बाबा का मेला लगता है। इस मेले में लखीमपुर खीरी जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां व सिंगहा खुर्द से श्रद्धालु बेहड़ा बाबा मेले में गए थे। वापस आते समय उनकी ट्रैक्टर-ट्राली नेपाल में हसुलिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई। इससे सवार सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और नेपाल प्रहरी कार्यालय हसुलिया को हादसे की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची नेपाल प्रहरी कार्यालय हसुलिया पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। नेपाल प्रहरी कार्यालय के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली पर कुल 43 श्रद्धालु सवार थे, जबकि गांव सिंगहा कलां के आयुष वर्मा (11) पुत्र कमल किशोर वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल दिवान्स (10), कलावती (35), सत्यराम (55), मुकेश वर्मा (20), कैलाश (55), रामजीवन वर्मा (15), आदित्य कुमार (17), कमल (45), सुदामा देवी (50), निशा वर्मा (16), अरविंद वर्मा (55), श्रवण वर्मा (55), राम बहादुर (44), आकाश वर्मा (23), नेहा (18), भगवान दीन (70), राम बहादुर (62), गीता देवी (60), विद्या देवी (65), राजकुमारी (60), सुंदरलाल (60), मुन्नी देवी (40), बिखन्ना (50), मनोरमा वर्मा (45) आदि घायल हो गए। नेपाल पुलिस ने सभी घायलों को नेपाल के जिला धनगढ़ी के सिटी अस्पताल में भेजा है। आयुष वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दोहरे हत्याकांड मामले में मिली सजा, पिता-पुत्र समेत छह को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार