बिहार: आरजेडी ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
By Vishal Singh
On
पटना। पटना। पटना में गुरुवार को आरजेडी ऑफिस के बाहर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया। इनको हटाने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया। राज्यकर्मी का दर्जा मांग रही महिला कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
बता दें कि आंगनबाड़ी में काम करने वाली ये महिलाओं राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दफ्तर के बाहर नारेबाज कर रही थीं।
ये भी पढ़ें- क्या खत्म होगी महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता? निष्कासित करने की सिफारिश कर सकती है आचार समिति