लखनऊ: पूर्व आईएएस अधिकारी नेपाल सिंह रवि का निधन, डेंगू की बीमारी से थे पीड़ित

लखनऊ: पूर्व आईएएस अधिकारी नेपाल सिंह रवि का निधन, डेंगू की बीमारी से थे पीड़ित

लखनऊ, अमृत विचार। डेंगू से पीड़ित पूर्व आईएएस नेपाल सिंह रवि की निधन हो गया है। यूपी कैडर के 1984 बैच के आईएएस नेपाल सिंह रवि प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को राजधानी स्थित टेंडर पॉम हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया था। उनका एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि राजधानी में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह से राजधानी में लगातार डेंगू से पीड़ित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हुआ था। जो आज तक जारी है। बीते एक महीने से रोजाना आने वाली जांच रिपोर्ट में लगातार 35 से अधिक मरीज डेंगू से पीड़ित मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार शिक्षामित्र को मारी टक्कर, मौत, दोस्त घायल