अयोध्या: दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में गाजीपुर के मोनू पहलवान ने राजस्थान के अरविंद को हराया 

 अयोध्या: दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में गाजीपुर के मोनू पहलवान ने राजस्थान के अरविंद को हराया 

अयोध्या। भरतकुंड महोत्सव के चौथे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देश के नामी गिरामी पहलवानों ने दमखम के साथ कुश्ती लड़ी। रोमांचक फाइनल कुश्ती में मोनू गाजीपुर ने राजस्थान के अरविंद पहलवान को 12 मिनट के कड़े संघर्ष में हराया। दंगल के बाद सरस्वती शिव ज्ञान मंदिर हैरिंगटन गंज, एम बी पब्लिक के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दिया।

दंगल के अन्य मुकाबलों में मध्य प्रदेश के मोनू पहलवान ने राजस्थान के हलचल पहलवान को पराजित किया। सतेंद्र पहलवान गोरखपुर ने शैलेश पहलवान बनारस को हराया। दिनेश पहलवान गाजीपुर ने सतीश कुमार गोरखपुर को पटखनी दी। एक रोमांचक मुकाबले में मोनू पहलवान बनारस ने शैतान सिंह मध्य प्रदेश को तीन राउंड में पराजित किया। गाजीपुर के कुश्ती कोच पवन सिंह ने संचालन किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में भरतकुंड भदरसा चेयरमैन मो. राशिद एवं विशिष्ट अतिथि सपा नेता राघवेन्द्र सिह अनूप तथा पूर्व प्रधान रामकुमार पांडेय, महंत अरविंद दास मौजूद रहे। महोत्सव व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडेय, अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय, सचिव अंबरीष चन्द्र पाण्डेय, अलक्षेन्द्र गुप्ता सभासद , राजू गुप्ता सभासद, राम भरत पांडेय, राधेश्याम शुक्ल, खेल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई।

यह भी पढ़ें: बहराइच: नेपाल सीमा पर बरामद हुई 18 बोरी भारतीय खाद, सीज, हड़कंप