प्रतापगढ़ में पशु तस्करों पर लगाया जायेगा गुंडा एक्ट 

प्रतापगढ़ में पशु तस्करों पर लगाया जायेगा गुंडा एक्ट 

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिले में डेढ़ सौ से अधिक पशु तस्करों पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट लगाया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया है कि शासन के निर्देश पर पशु वध व तस्करी करने वालों पर गुंडा एक्ट , गैंगेस्टर लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । अब तक चिन्हित डेढ़ सौ अरोपियों का सत्यापन कराने के साथ उनका डोजियर तैयार किया जा रहा है। कोर्ट में पुलिस व अन्य की गवाही में तेजी लाने को कहा गया है। 

प्रतापगढ़ में कुछ दिनों से पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ी है , पशु तस्कर जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस को चुनौती देते हुए हमला भी कर चुके है। अब पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए उनके मुकदमे सूचीबद्ध किए जा रहे है और 150 मुकदमों की समीक्षा की जा रही है साथ ही पशु तस्करों के परिवार के सदस्यों व उनके रिश्तेदारों का विवरण दर्ज किया जा रहा है । 


ये भी पढ़ें -सपा प्रवक्ता ने प्रियंका वाड्रा को लेकर कही बड़ी बात, लिखा - BJP से करती हैं फिक्सिंग