पीएम मोदी आज से मध्यप्रदेश में संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान, शाह का भी दौरा
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान थामते हुए राज्य के रतलाम में अपनी पहली सभा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह भी आज ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मोदी की जनसभा रतलाम के बंजली मैदान पर दोपहर सवा दो बजे आयोजित की जाएगी।
सभा में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम, उज्जैन एवं धार जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रही इस जनसभा में 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए बंजली मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है।
सभा में रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी तेजबहादुर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उपस्थित रहेंगे।
मोदी वायुयान से नई दिल्ली से इंदौर आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रतलाम के बंजली स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे। रतलाम की जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रतलाम से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के रतलाम दौरे के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। एसपीजी के अधिकारी दो दिन पूर्व से रतलाम पहुंच चुके है और पूरे रतलाम को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित करने के साथ दो रोड शो करेंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी के करैरा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर को करैरा विधानसभा के कई स्थानों पर रथसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर लगभग तीन बजे पिछोर में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम को सवा चार बजे श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम साढ़े सात बजे ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। वे रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे।
ये भी पढ़ें- नेपाल को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए भारत तैयार: पीएम मोदी