झांसी में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक से लूटा पैसों से भरा बैग
झांसी, अमृत विचार। जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में बदमाशों ने बैंक के सामने से ही गुरूवार सुबह एक युवक का पैसों से भरा बैग लूट लिया। मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के पीड़ित युवक ऋषभ सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने घर से एक्सिस बैंक में पैसा जमा कराने आया था जैसे ही वह कार से उतरा दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने झटके से उसके हाथ से पैसों से भरा बैग छुड़ा लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता दोनों बदमाश तेज गति से मौके से फरार हो गये।
युवक ने बताया कि उसके बैग में 7 लाख 20 हजार रूपये नकद थे ,जिसे वह बैंक में जमा कराने आया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से बात कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिये हैं। दिनदहाड़े बैंक के सामने से ही हुई बड़ी लूट के कारण अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की दावे करने वाली झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है और लोग बदमाशों के ऐसे बुलंद हौंसलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम को किया गया निलंबित, पेशकार पर भी हुई कार्रवाई