अयोध्या: यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ माह, SSP ने जनता को दिया यह संदेश

अयोध्या: यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ माह, SSP ने जनता को दिया यह संदेश

अयोध्या। एक माह तक चलने वाला यातायात माह बुधवार को यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ। सभी ने नियमों के पालन की शपथ ली और एसएसपी राजकरन नय्यर ने फीता काटकर माह का आगाज किया। अयोध्या के नयाघाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर जान और धन हानि को काम किया जा सकता है।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों- कर्मचारियों तथा समाज के लोगों और चालकों को यातयात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने  निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने, वाहन को निर्धारित लेन में ही चलाने, ओवरटेक से बचने, नो एंट्री का ख़ास ख्याल रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, जरूरी होने पर ही हॉर्न बजाने, वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखने, ओवरस्पीड एवं रश ड्राइविंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील की।

साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायल की मदद और पुलिस को सूचना और सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाने की अपील की।  इस अवसर पर एसपी यातायात राजेंद्र गौतम, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ यातायात प्रमोद यादव, निरीक्षक यातायात समेत अन्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 31 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन का होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री Kaushal Kishore ने दी जानकारी

 

ताजा समाचार

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत