बाजपुर: छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटे छात्र नेताओं के बीच जमकर हुई हाथापाई

बाजपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर के छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो गुटों में बंटे छात्र नेताओं के बीच विवाद हो गया जिनमें देखते ही देखते हाथापाई के बाद जमकर मारपीट हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर युवकों को खदेड़ा। वहीं घटना में घायल हुए दो छात्रों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीच-बचाव के दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी की बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई है। पुलिस झगड़ा करने वालों के विरुद्ध 107-116 की कार्रवाई कर रही है। एक पक्ष ने 14 युवकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
इन दिनों डिग्री कालेज के छात्रसंघ चुनावों को लेकर सर्गमियां काफी तेज हैं और छात्र कई गुटों में बंटे हुए हैं, जोकि अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं। पूर्व छात्र नेताओं की सक्रियता से चुनावी माहौल और भी गरमाया हुआ है।
चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने आ रहे प्रत्याशियों समर्थकों में बहसबाजी होना आम बात हो चली है। वहीं सोमवार की देर रात करीब 11 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति परिरसर में दो गुटों में आमना-सामना हो गया और उनमें कहासुनी के बाद बात बढ़ी तो हाथापाई होने लगी तथा देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई एवं जमकर मारपीट हुई जिसमें ग्राम महोली जंगल निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र बुआ व शुगर फैक्ट्री निवासी सुशील तिवारी पुत्र हरिनारायण तिवारी के चोटें आई हैं जिन्हें पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
वहीं घटना की जानकारी से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। वहीं बीच-बचाव के दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के बाएं हाथ के अंगूठे में गुम चोट आई है जिनके द्वारा एक निजी हास्पिटल में उपचार करवाया गया है।
वहीं एक पक्ष के ग्राम शिवपुरी निवासी गौरव पुत्र भूपेंद्र ने कोतलवाी में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला संजय कालोनी में चुनाव प्रचार करके घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी बीच मंडी में पहले से ही एकराय होकर खड़े 14 युवकों ने उसे घर ले लिया। किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई है।
इधर पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है जिसके चलते दोनों पक्षों के 25-30 युवकों विरुद्ध 107-116 की कार्रवाई की रही है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेवजह माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।