संभल: मानसिक संतुलन बिगड़ने पर युवक ने घर में की तोड़फोड़
बेटे के हाथ रस्सी से बांधकर इलाज कराने पिता जिला अस्पताल पहुंचा

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में मानसिक संतुलन बिगड़ने पर युवक ने घर में रखे सामान को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। जिसमें युवक भी चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से पिता ने बेटे के हाथों को रस्सी से बांधा और उपचार कराने जिला अस्पताल आ गया।
थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर संदल निवासी भूदेव के बेटे संजय का सोमवार को अचानक से मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वह घर में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगा। संजय ने चारपाई, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान तोड़ दिया। भूदेव ने जब बेटे को पकड़ने की कोशिश की तो संजय ने उनके साथ हाथापाई की और करते हुए घर से बाहर जंगल में भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से भूदेव ने संजय के हाथों को रस्सी से बांध लिया और उपचार कराने जिला अस्पताल आ गया। भूदेव ने बताया कि पिछले वर्ष संजय छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए गेंहू फसल की रखवाली कर रहा था। वहां पहुंचे चोरों ने संजय को डराया और धमकाया था। तभी से संजय का मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा है।
ये भी पढ़ें:- संभल: फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायके वालों का आरोप...पति हिरासत में