बदायूं : समाज में एकता, समसरता और भाईचारे का प्रतीक हैं सामूहिक कार्यक्रम

होली के अवसर पर बदायूं क्लब की ओर से कराया गया फाग उत्सव

बदायूं : समाज में एकता, समसरता और भाईचारे का प्रतीक हैं सामूहिक कार्यक्रम

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं क्लब में फाग उत्सव मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा। फूलों और गुलाल से होली खेली गई। एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रमों ने तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में बदायूं के क्लब के सदस्यों ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम समाज में एकता, समरसता और भाईचारे के प्रतीक हैं।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल गवर्नर माहेश्वरी स्टेनलैस के मुकेश माहेश्वरी, मदर एथेना स्कूल क निदेशक संकल्प सारस्वत, ग्लोबल रेसीडेंसी के एमडी अनुपम कपूर, सत्या ट्रेडर के निदेशक शुभम गर्ग, रेडियल ग्रुप के संजीव साहू आयोजन से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर शुरूआत की। क्लब की कार्यकारिणी की ओर से सभी का माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बदायूं क्लब सदस्यों ने आयोजित कार्यक्रमों में भरपूर आनंद लिया। गुलाल और फूलों की होली से कार्यक्रम होलीमय हो गया। दिल्ली के कलाकार चिराग जुनेजा डांस ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। दिल्ली के ही कलाकारों ने मनमोहन नृत्य, महारास, डांडिया, राजस्थान का लोक नृत्य किया गया। क्लब के सदस्यों के बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। रिचा अशेष ने हास्य से संबंधी फनी गेम कराए। अंत में क्लब के सदस्यों ने फूलों की होली के अलावा डांडिया खेला। मनोरंजन गेम में चोटी बनाओ प्रतियोगिता में संजीव व रुपाली की जोड़ी पहले, महिला व विनय और रचित व नेहा की जोड़ी दूसरे स्थान पर रहे। बद्री की दुल्हनिया गेम में विपिन व अंजलि जीते व सार्थक दूसरे नंबर पर रहे। सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि बदायूं क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिले की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। जो निसंदेह प्रशंसनीय है। जिसके लिए क्लब क सदस्य डॉ. अक्षत अशेष व अन्य सदस्य बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम में यह पदाधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डॉ. एसके गुप्ता, अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना,  मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी और सदस्य वीरेंद्र ढींगरा, सुनील गुप्ता, ज्ञानानंद पांडेय, नीरज रस्तोगी, शरद रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, प्रशांत कोहली, ज्योति मेहंदीरत्ता के अलावा उपेंद्र गुप्ता,  तन्मय रस्तोगी, विकास आहूजा, नितिन वैश्य, नरेश शंखधार, डॉ. आदित्य हरी गुप्ता उपस्थित रहे। इनके अलावा सुमित मिश्रा, परविंदर सिंह दुआ, राजीव शर्मा, अंकुर माहेश्वरी, मुकेश रस्तोगी, शोभित वैश्य, सुशांत रस्तोगी, मयूर गुप्ता, सौरभ शंखधार आदि उपस्थित रहे। संचालन सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।

ये भी पढ़ें - बदायूं का ये अस्पताल सील, छापेमारी से मची खलबली

ताजा समाचार