प्रतापगढ़: सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा मनरेगा कार्य, नहीं होगी एमबी

प्रतापगढ़: सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा मनरेगा कार्य, नहीं होगी एमबी

प्रतापगढ़। अब सप्ताह में एक दिन मनरेगा के कार्य पूर्णत: बंद रहेंगे। मनरेगा श्रमिकों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। सप्ताह में केवल छह दिन ही उनसे काम लिया जाएगा। हालांकि शासन से ऐसा आदेश नहीं आया है।

सक्षम अधिकारियों ने सभी ब्लाकों के बीडीओ को वहाट्सएप ग्रुप में मैसेज के जरिए संदेश दिया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने को कहा है। जनपद में 30 हजार से अधिक मनरेगा मजदूर हैं। यह मजदूर नियमित रूप से काम कर रहे हैं।

उनकी सहूलियत के लिए श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उनसे सड़क निर्माण, पोखरा खोदाई, खेत की जमीन का समतलीकरण आदि कार्य कराए जाते हैं। इसके साथ ही गांवों के भीतर नाली - नाला निर्माण व मार्गों के रख - रखाव का कार्य होता है। 

सप्ताह में रविवार के दिन मनरेगा मजदूर साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। उस दिन मनरेगा का कार्य ठप रहेगा। यह भी कहा गया कि शासनादेश के अनुसार जिस ग्राम पंचायत में भी कार्य चल रहा हो, वहां पर मस्टर रोल कार्यस्थल पर होना चाहिए, जिनका-जिनका नाम हो वह मजदूर कार्यस्थल पर होने चाहिए। 

तकनीकी सहायकों को सचेत करते हुए कहा कि अवकाश के दिन की एमबी (मेजरमेंट बुक) बिल्कुल नहीं करेंगे। ऐसा करने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि रविवार के दिन मनरेगा मजदूरों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अधिकारियों के निर्देश का पालन कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -अमेठी में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल