आटो से घर जा रही छात्रा से लुटेरों ने छीना मोबाइल, विरोध किया तो आटो से गिराया, सिर में लगी गंभीर चोट, ICU में एडमिट

आटो से घर जा रही छात्रा से लुटेरों ने छीना मोबाइल, विरोध किया तो आटो से गिराया, सिर में लगी गंभीर चोट, ICU में एडमिट

गाजियाबाद। गाजियाबाद में आटो से घर लौट रही B.TECH. की छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने हाथ खींच लिया और ऑटो से गिरा दिया, छात्रा करीब 15 मीटर तक सड़क पर घिसट गई, इससे उसको गंभीर चोट आ गई। छात्रा के शरीर पर दो फ्रैक्चर हुए हैं और सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल छात्रा को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा आईसीयू में भर्ती है। मसूरी थाने की पुलिस ने जानकारी मिलते ही केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताईजा रही है।

बता दें कि हापुड़ शहर में पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा है। शुक्रवार को कीर्ति सिंह कॉलेज से अपनी दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो से घर लौट रही थीं। दिल्ली लखनऊ हाइवे पर मसूरी थानाक्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश आटो के पीछे लग गए और पीछे से मोबाइल धीमा करके कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीन लिया। कीर्ती ने मोबाइल नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गई।

इस बीच छीना-झपटी हुई और बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से बाहर खींच लिया, जिससे वो सड़क पर गिर गई और करीब 15 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए। जिसके बाद ऑटो का ड्राइवर व दोस्त दीक्षा ने घायल कीर्ति को पिलखुवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सिर में गंभीर चोट बताकर उसे इलाज देकर गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़िता कीर्ति सिंह फिलहाल शहर के एक निजी हॉस्पिटल, गाजियाबाद में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि कीर्ति को सिर में गंभीर चोट लगी हैं। वहीं अस्पताल में पीड़ित कीर्ति के पिता और भाई काफी परेशान दिखे। पिता ने कहा कि बिटिया को कल से होश नहीं आया है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण विवेक ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोनों बदमाश फुटेज में दिख गए हैं। बाइक के नंबर की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी: जिले के 68 सेंटरों पर आयोजित हुई पीईटी परीक्षा, प्रशासन ने किये कड़े सुरक्षा इंतजाम

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे