अयोध्या: तीस को गूंजेगी प्रधानों की हुंकार, आसपास के जिलों से भी जुटान

जिलाधिकारी होगें मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि, अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिले भर में कर रहा है संपर्क

अयोध्या: तीस को गूंजेगी प्रधानों की हुंकार, आसपास के जिलों से भी जुटान

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ओर से तीस अक्टूबर को आयोजित जिला सम्मेलन में प्रधानों द्वारा अपने हक के लिए हुंकार भरी जाएगी। सम्मेलन को लेकर तैयारी में जुटे प्रधान संघ ने जिले के अलावा आसपास के अन्य जिलों से भी प्रधानों और प्रतिनिधियों के जुटान की बात कही है। 
  
अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की ओर से जिला सम्मेलन 30 अक्टूबर को एच आर पैलेस रामपुर हलवारा तिहुरा मांझा दर्शन नगर में आयोजित है। शनिवार को सम्मेलन के लिए तैयारी का जायजा लेने पहुंचे प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष पूरा बाजार ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक सूर्यवंशी अंकुर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया।

 उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। बताया कि अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के जिला सम्मेलन में जिलाधिकारी नितीश कुमार मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव विशिष्ट अतिथि होंगीं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। 

सभी ग्राम प्रधान सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्राम प्रधान व विकास से संबंधित सभी समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा होगा और प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। सम्मेलन में पंचायत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रधान नरियावां राकेश कुमार सिंह, जिला महासचिव सुरेंद्र यादव, प्रधान तिहुरा रामू यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में गैंगस्टर सुधीर सिंह पर बड़ा एक्शन, 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त