अमरोहा: जल भराव व गंन्दगी से परेशान ग्रामीणों ने सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

अमरोहा: जल भराव व गंन्दगी से परेशान ग्रामीणों ने सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप

अमरोहा, अमृत विचार। जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी गांव के लोग गंदगी को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं। प्रदर्शन करने के बाद भी ब्लॉक के कर्मचारी ग्रामीणो की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर ब़ड़ा माझरा के पास जल भराव से ग्रामीण एवं बच्चे परेशान हैं। यह मामला गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बड़ा माझरा  का है।
स्कूल के बच्चे गन्दे पानी से होकर निकलने के लिए मजबूर है। ग्रामीण चन्द्र वती ने बताया हमारे घर में नाली का गन्दा पानी आ रहा है।

 गांव निवासी शीला ने बताया लोग बीमार हो रहे हैं। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं टाई फाईड, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो चुके हैं और गांव में लगभग 20 व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। इस  मौके पर छोटे लाल, सुनील कुमार, अमीचंद, नरेश कुमार, शीला देवी, लता देवी, ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरने से 45 बीघा गन्ना जला, लाखों का नुकसान