सोशल मीडिया से खुला राज, लापता युवती ने कर लिया निकाह : समुदाय विशेष के युवक पर प्राथमिकी दर्ज

सोशल मीडिया से खुला राज, लापता युवती ने कर लिया निकाह : समुदाय विशेष के युवक पर प्राथमिकी दर्ज

Barabanki: Amrit Vichaar : नई नौकरी बताकर लंबे समय से घर से गायब युवती की पड़ताल की गई तो सोशल मीडिया से पता चला कि उसका निकाह हो गया है। परिजन कह रहे कि झूठे प्यार में फंसाकर समुदाय विशेष के युवक ने बिना धर्म बदले निकाह किया है। पिता को यह भी डर सता रहा कि उनकी पुत्री के साथ कोई भी अनहोनी घट सकती है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 26 फरवरी को घर से निकली थी, तब से वापस नहीं आई। किशोरी लखनऊ के मटियारी चौराहे पर स्थित एक वस्त्रालय में काम करती थी, बाद में उसने एक नई नौकरी मिलने की बात कहकर घर आना कम कर दिया। होली के पहले हुई आखिरी बातचीत में उसने घर न आने की बात कही थी। 11 मार्च को युवती की छोटी बहन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक नई आईडी देखी, जिसमें युवती नकाब पहने एक युवक के साथ नजर आई। जांच करने पर पता चला कि युवक का नाम हसरत है, जो सीतापुर जिला सिधौली थाना क्षेत्र के खैराबाद का निवासी है।

परिजनों ने युवती की तलाश में 16 मार्च को हसरत के घर जाकर पूछताछ की, जहां उसके भाई ने बताया कि हसरत और युवती ने निकाह कर लिया है। जब युवती की मां ने बेटी से मिलने की मांग की, तो हसरत के भाई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन संबंधित चौकी पहुंचे, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पिता को आशंका है कि उनकी बेटी को जबरन प्रेम जाल में फंसाया गया और बिना धर्म परिवर्तन कराए निकाह कराया गया। डर है कि युवती को किसी अनहोनी घटना का शिकार बनाने के साथ ही बेचा भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : करोड़ों खर्च, ग्रामीणों को नसीब न हुई पानी की एक बूंद, करीब साढ़े छह सौ कनेक्शन भी हुए बेकार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर