लखनऊ: इंदिरा नगर के शेखर अस्पताल में डेंगू पीड़ित किशोरी की मौत, 38 नए मरीज मिले, 12 को नोटिस

लखनऊ: इंदिरा नगर के शेखर अस्पताल में डेंगू पीड़ित किशोरी की मौत, 38 नए मरीज मिले, 12 को नोटिस

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरा नगर स्थित शेखर हॉस्पिटल में भर्ती किशोरी उर्विका (19) की गुरुवार को मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उर्विका डेंगू की बीमारी और हार्ट के काम न करने की वजह से हुई। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट बाराबंकी के सीएमओ को भेज दी है।

बाराबंकी रामस्नेही घाट निवासी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बेटी उर्विका (19) को दस दिन पहले बुखार आया। जांच कराने पर पर डेंगू की पुष्टि हुई । सोमवार को उसे इंदिरा नगर स्थित शेखर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। हालांकि देर रात इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

डेंगू के 38 नए मरीज मिले, 12 को नोटिस

राजधानी में शुक्रवार को डेंगू के 38 नए मरीज मिले। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक यह मरीज ऐशबाग, अलीगंज, चन्दरनगर, चिनहट, इन्दिरानगर, काकोरी, एनके रोड, रेडक्रास, सिल्वर जुबली,सरोजनीनगर और टूडियागंज सीएचसी क्षेत्र में मिले हैं। वहीं, टीम ने 1715 घरों का सर्वेक्षण कर मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने 12 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शित किए उत्कृष्ट मॉडल, राज्य स्तर के लिए चार मॉडल चयनित