मुरादाबाद: कुत्तों का आतंक, हर दिन 100 से अधिक को कर रहे जख्मी

जिला अस्पताल में दोपहर 12.30 बजे तक 85 पीड़ितों को लगा एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) का इंजेक्शन

मुरादाबाद: कुत्तों का आतंक, हर दिन 100 से अधिक को कर रहे जख्मी

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग सहमे हैं। कुत्ता और बंदरों के काटने से जख्मी हर दिन सौ से अधिक पीड़ित जिला अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे जिला अस्पताल में डाग और मंकी बाइट के पीड़ित इंजेक्शन लगवाने के लिए लाइन में थे। इस समय तक 85 को स्वास्थ्यकर्मियों ने इंजेक्शन लगाया था। अस्पताल में ड्यूटी पर रहीं चिकित्सक मोनिका सिंह ने बताया कि कुत्ता, बंदर और बिल्ली के काटे सौ से अधिक पीड़ित हर दिन इंजेक्शन लगवा रहे हैं। गंभीर रूप से जख्मी को इंजेक्शन के साथ दवा भी दी जाती है। 

शुक्रवार को बिलाल मस्जिद क्षेत्र के रहने वाले 11 वर्षीय फरमान, नवाबपुरा के 35 वर्षीय पंकज, रेलवे कालोनी के 57 साल के मनोज, साईं मंदिर के पास के 50 वर्षीय संजय और चंद्र पाल आदि को इंजेक्शन लगा। जबकि सीएमओ कार्यालय के 56 वर्षीय ब्रिजेश को बंदर ने काटा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 102, गुरुवार 100 को इंजेक्शन लगा। डा. मोनिका ने बताया कि घरों में पाले जाने वाले जानवर कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, बंदर आदि का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने स्ट्रीट डाग पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई। साथ ही सलाह दी कि उन्हें छेड़ें नही। कई बार उन्हें छेड़ने के चलते जानवर चिढ़कर लोगों को काटकर जख्मी कर देते हैं।

ये भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन की बमबारी रोकने की अपील, इजराइल ने कहा-हमास का खत्मा होना चाहिए