उन्नाव में साइकिल सवार वृद्ध को लोडर ने मारी टक्कर, मौत

उन्नाव। उन्नाव के अचलगंज थानांतर्गत पुरवा मार्ग स्थित शिवपुर गांव के पास साइकिल सवार वृद्ध किसान को अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें कि अचलगंज थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी राम सिंह (62) शुक्रवार सुबह खेत की रखवाली करने गये थे। खेत का काम निपटाकर साइकिल से दोपहर में घर लौटते समय अचलगंज-पुरवा मार्ग पर शिवपुर गांव के सामने अनियंत्रित लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें राम सिंह गंभीर घायल हो गये। घटना के बाद लोडर चालक ने भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस व वृद्ध के परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंचे परिजन राम सिंह को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामसिंह की मौत से पत्नी सिद्धेश्वरी व बेटा सुनील रो-रोकर बेहाल हैं। बेटे सुनील की तहरीर पर पुलिस ने लोडर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव में ट्रेन से झांसी जा रहे अधेड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत