प्रयागराज: रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले पात्र का हार्ट अटैक से निधन

प्रयागराज: रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले पात्र का हार्ट अटैक से निधन

प्रयागराज, अमृत विचार। रामलीला मंचन में रावण का किरदार निभाने वाले पात्र का मंचन से पहले ही निधन हो गया। उनके निधन से कमेटी में लोगों को गहरा दुःख पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के बड़गड़ निवासी शंभू पाठक 50 वर्ष नई झूंसी रामलीला कमेटी में काफी समय से रावण का किरदार निभा रहे थे। 

दशहरे से एक दिन पहले सोमवार को मेघनाथ वध की लीला के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी। जिसके बाद स्वरूप तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी।  शंभू पाठक की मौत से कमेटी में गहरा दुःख हुआ है। कमेटी के लोगों का कहना है कि वह काफी मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति थे। उनके निधन से कमेटी में उस तरह का किरदार निभाने वाले कोई दूसरा मिलना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह बनी जमीन