गरमपानी: बगैर अनुमति चला दी जेसीबी मशीन, हरे भरे पेड़ भी उखाड़ डाले
On
.jpg)
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव के तोक कुजोली क्षेत्र में लोडर मशीन से चीड़ के कई पेड़ उखाड़ डालने के साथ ही कई पेड़ों की जड़ें खोखली कर दिए जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका है। कोसी वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर ललित मोहन के अनुसार जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण को जगह जगह पौधरोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। जागरुकता अभियान के जरिए पेड़ों को बचाने का आह्वान किया जा रहा है वहीं कुजोली क्षेत्र में सड़क निर्माण की आड़ में भारी भरकम लोडर मशीन से चीड़ के दस से ज्यादा हरे भरे चीड़ के पेड़ उखाड़ डालने व कई पेड़ों की जड़ों को नुकसान पहुंचाने के मामले से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर हरकत में आए उप वनक्षेत्राधिकारी कोसी रेंज ललित मोहन की अगुवाई में वन विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की।
उप वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन के अनुसार लोडर मशीन से कई पेड़ उखाड़ डालने गए हैं जबकि कई पेड़ों की जड़ों में भी खदान कर नुकसान पहुंचाया गया है। डिप्टी रेंजर के अनुसार मौके पर लोडर मशीन नहीं मिली है। मशीन के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पेड़ो को उखाड़ डालने के मामले से पूरे क्षेत्र में अलग अलग चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने बगैर अनुमति मशीन चलाने तथा हरे भरे पेड़ को उखाड़ डालने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
ताजा समाचार
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप