बरेली: रुविवि की मुख्य परीक्षा में बढ़ी छात्र उपस्थिति

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालयों की परीक्षा के ज्यों-ज्यों पेपर होते जा रहे हैं, छात्र-उपस्थित लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को हुई रुविवि की मुख्य परीक्षा में महज 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीनों पालियों में उपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 98 प्रतिशत से अधिक रही। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालयों की परीक्षा के ज्यों-ज्यों पेपर होते जा रहे हैं, छात्र-उपस्थित लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को हुई रुविवि की मुख्य परीक्षा में महज 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीनों पालियों में उपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 98 प्रतिशत से अधिक रही।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली और मुरादाबाद मंडल के 318 महाविद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। शुक्रवार को प्रथम पाली में 2666 छात्र और 1744 छात्राओं समेत 4400 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 60 छात्र, 47 छात्राओं समेत 107 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
द्वितीय पाली में 2678 छात्र और 4617 छात्राओं समेत 7295 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 45 छात्र, 72 छात्राओं समेत 117 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, तृतीय पाली में 480 छात्र और 867 छात्राओं समेत 1347 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 4 छात्र, 9 छात्राओं समेत 13 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। तीनों पालियों में 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।