रुद्रपुर: नेक पाल की छत से गिरकर हुई थी मौत, दोस्त के साथ हुआ था झगड़ा

रुद्रपुर,अमृत विचार। भदईपुरा के रहने वाले नेक पाल की हत्या या फिर मौत प्रकरण से काफी हद तक पर्दा उठ चुका है। मृतक की बहन ने भाई के दोस्त पर विवाद के दौरान छत से धक्का देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश व तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि बुधवार की रात डेढ़ बजे भदईपुरा के रहने वाले 40 वर्षीय नेक पाल का शव उसी के दोस्त नागेश के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और दोस्त नागेश व उसके पिता घर से फरार हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस प्रकरण को हत्या मानकर दोस्त की तलाश में जुट गई थी।
मगर शुक्रवार को आई प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण कोई धारदार हथियार नहीं, बल्कि सिर पर तेज चोट लगने की वजह निकली। वहीं मौत प्रकरण के तीसरे दिन मृतक की बहन ममता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 अक्टूबर की रात 11 बजे उसका भाई नेक पाल वहीं के रहने वाले दोस्त के बुलाने पर घर गया था और रात एक बजे खबर मिली कि उसका शव पड़ा हुआ है।
शिकायतकर्ता को पड़ोसियों ने बताया था कि अभय उर्फ चाइना व नागेश साहनी का उसके भाई नेक पाल से देर रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद विवाद छत पर होने के कारण दोस्त नागेश ने भाई को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिस कारण सिर पर चोट लगने के कारण उसके भाई की मौत हो गई थी। मृतक की बहन का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से नहीं, बल्कि भाई को धक्का देने के कारण हुई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि विवाद किस बात को लेकर हुआ कि आवेश में आकर दोस्त ने ही अपने दोस्त को छत से धक्का दे दिया। मगर काफी हद तक यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या किसी धारदार हथियार से नहीं, बल्कि झगड़ा होने के कारण धक्का लगने की वजह से नेकपाल की मौत हुई है। जिसके बाद आरोपियों पर पुलिस हत्या नहीं, बल्कि गैर इरातन हत्या की कार्रवाई कर सकती है।