लखनऊ: आईआईएम रोड पर नहीं जलती स्ट्रीट लाइटें, राहगीरों को होती है दिक्कत

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित सीतापुर और हरदोई रोड को जोड़ने वाले बाईपास यानी की आईआईएम रोड रात होते ही अंधेरे में डूब जाती है। यह हाल तब है जब इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इतना ही नहीं जिस इलाके से यह सड़क गुजरती है वहां हजारों की आबादी निवास करती है। इसी इलाके में भाषा विश्वविद्यालय भी पड़ता है।
इतना ही नहीं इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। ऐसे में अंधेरे में डूबी सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं यह सवाल उठता है कि जब सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है, तो वह बंद क्यों रहती है, लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं है।
दरअसल, आईआईएम रोड का निर्माण हुये कई साल बीत चुके हैं। करीब 6 लेन की यह सड़क राजधानी के बीआईपी सड़कों में से एक हैं। इस हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, लेकिन शाम होने के बाद कुछ बल्ब ही इन स्ट्रीट लाइटों के जलते हैं, बाकी के बंद ही रहते हैं। जिससे पूरी सड़क अंधेरे में डूब जाती है। यह हाईवे सीतापुर और हरदोई रोड के बाईपास के तौर पर भी काम करता है। जिससे इस हाईवे पर बड़े वाहन भी गुजरते हैं।
वहीं स्थानीय लोगों इस हाईवे का इस्तेमाल अपने आवागमन के लिए करते हैं। ऐसे में अंधेरा हो जाने पर इस सड़क पर चलना आम लोगों के लिए दुष्कर हो जाता है। लोग भारी वाहनों के बीच हल्के वाहनों और बाइक को चलाने से डरते हैं और इन सब की वजह सड़क पर स्ट्रीट लाइट का बंद होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान