गरमपानी: जंगली सूअर के हमले में दो ग्रामीण घायल

गरमपानी: जंगली सूअर के हमले में दो ग्रामीण घायल

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव में जंगली सूअर के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने लाठी डंडों से बमुश्किल सूअर से दोनों को छुड़ाया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना से पूरे गांव में दहशत है। 

बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव निवासी दीपक चंद्र उपाध्याय तथा जीवन सिंह नेगी सोमवार को सुबह दूध लेकर गांव के नजदीक बनी दूध डेयरी के समीप पहुंचे ही थे कि तभी जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। सूअर के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांव के बीचों बीच सूअर के हमले से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भी सूअर का हमला जारी रहा। लोगों ने लाठी डंडों से बमुश्किल सूअर को भगाया। स्थानीय चंदन सिंह, तारा सिंह बिष्ट, गणेश नेगी, मोहन पांडे, संतोष नेगी आदि लोग दोनों घायलों को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सूअर के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।