MJPRU: स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षा 27 से होगी, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षा की सुधार और विशेष अनुमतित (इंप्रूवमेंट एंड स्पेशल परमीशन) परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू होगी और दिवाली से पहले 6 नवंबर को समाप्त होगी।
इसके अलावा स्नातक और परास्नातक की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा की भी तिथि निर्धारित की गई है। यह परीक्षा 7 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के लिए सुबह 7 से 10 और 11 से 2 बजे की पाली निर्धारित की गई है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 से
विश्वविद्यालय ने परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दोपहर 3 से 6 बजे की पाली में होगी। वहीं विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी तीन दिन बढ़ा दी है, क्योंकि विषयों के चयन में गड़बड़ी की वजह से कई छात्रों के फार्म गलत भर गए थे तो कई भर नहीं सके थे। अब छात्र 13 अक्टूबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। छात्रों को 14 अक्टूबर तक महाविद्यालय में भरे हुए फार्म जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन से 52 करोड़ रुपये मंजूर