पीलीभीत: 22 गौशालाओं का होगा उद्धार, बनाए जाएंगे अतिरिक्त टिनशेड...जानिए किसे मिली जिम्मेदारी
पीलीभीत, अमृत विचार। सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश को संरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने अब 22 गोशालाओं में अतिरिक्त टिनशेड बनाने का निर्णय लिया है। इनका निर्माण मनरेगा से कराया जाएगा। ताकि सड़कों पर घूम रहे पशुओं को भी रहने के लिए ठिकाना मिल सके। इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। बता दें कि किसानों की फसलों को बचाने व पशुओं के संरक्षण के लिए ग्राम और न्याय पंचायत में गौशाला का निर्माण कराने की रूपरेखा भी बनाई गई।
जिले में वर्तमान में 50 गौशालाएं संचालित हो रही है। जिसमें करीब 4700 पशु संरक्षित हैं। मगर इतनी ही संख्या में पूरे जिले में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। जिनकी वजह से आए दिन किसानों की फसलों और सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिला प्रशासन ने अब 22 गौशालाओं में अतिरिक्त टिनशेड डालने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कार्य शुरु हो चुका है।
प्रशासन की ओर से अमरगंज, जगदीशपुर, ऐमी, देवीपुरा, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर समेत सभी ब्लॉकों में करीब चार-चार गौशालाओं में टिनशेड की व्यवस्था कराई गई है। यह कार्य मनरेगा से कराया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नोडल नॉमित किया गया है।
टिनशेड का निर्माण करने की जिम्मेदारी बीडीओ, सचिव और ग्राम प्रधान को सौंपी गई है। टिनशेड का निर्माण कुछ इस तरह से होगा। ताकि वहां कम से कम 30 पशुओं के ठहराने की सुविधा हो सके। निर्माण कार्य शुरु हो चुका है, तो कुछ में तैयारियां चल रही है। जिसकी मॉनिटरिंग प्रतिदिन कराई जा रही है।
सीडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए है कि इस माह तक गोशालाओं में टिनशेड का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एक टिनशेड की कीमत करीब तीन लाख रुपये का आकलन किया गया है। टिन शेड का निर्माण होने के बाद सड़कों पर घूम रहे पशुओं को वहां संरक्षित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चलेगा रेस्क्यू बोलते हुए कर लिए फोन ऑफ, भाकियू नेता अब डेरा डालने को तैयार...जानिए मामला