हल्द्वानी: दोगुनी कीमत में खरीद रहे प्रधान डाकघर से लोग पोस्टल आर्डर

हल्द्वानी: दोगुनी कीमत में खरीद रहे प्रधान डाकघर से लोग पोस्टल आर्डर

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के प्रधान डाकघर में 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की तंगी के चलते आरटीआई कार्यकर्ता समेत अन्य लोग 20 रुपये कीमत चुका कर पोस्टल आर्डर खरीदने को मजबूर है। विगत कई माह से प्रधान डाकघर में 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की तंगी छाई हुई है, जिसे अबतक दूर नहीं किया जा सका है। 

प्रधान डाकघर में 10 रुपये के पोस्टल आर्डर मार्च माह से आपूर्ति बाधित है। वहीं प्रधान डाकघर में 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की कमी को दूर करने के लिए पिथौरागढ़, रानीखेत एवं लेंस डाउन से करीब 3 हजार पोस्टल आर्डर डाक विभाग पहले ही मंगा चुका है।

लेकिन इसके बाद भी पोस्टल आर्डर की कमी को दूर नहीं किया जा सका है। जिसके चलते लोगों को 10 रुपये के बजाय 20 रुपये के पोस्टल आर्डर से काम चलाना पड़ रहा है। पोस्टल आर्डर की कमी के चलते कई बार लोग पोस्ट आफिस समेत अन्य डाकघरों के चक्कर काट रहे है, लेकिन इसके बाद भी समस्या को विभाग की ओर से दूर नहीं किया जा सका है।   इधर डाक विभाग के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि पोस्टल स्टोर डिपो से ही आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की कमी छाई हुई है।   

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'